News Follow Up
Uncategorized

जबलपुर में जंगली हाथी की मौत, वन विभाग में खलबली

सनत कुमार सिंह

जबलपुर। कान्हा के जंगल से जबलपुर आए दो हाथियों में से एक की ग्राम मोहास में मौत हो गई। शुक्रवार को सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी का शव गोसलपुर स्थित वन कार्यालय डिपो पहुंचाया गया जहां पर हाथी का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान वन विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। गजराज के शव को वाहन में रखने के लिए फॉरेस्ट अमले को अच्छी खासी मसक्कत करनी पड़ी। भारी-भरकम वजन के कारण हाथी के शव को क्रेन की मदद से उठा कर वाहन में रखा गया।
पिछले तीन-चार दिनों से यह हाथी जबलपुर से सटे ग्रामीण इलाकों में विचरण कर रहे थे। कृषक भागवत प्रसाद झारिया ने बताया कि हाथियों ने उसका लगभग दस क्विंटल धान खा लिया है जिसकी शिकायत उन्होंने पटवारी से की है। ग्रामीणों ने बताया कि वे काफी डरे हुए हैं क्योंकि दूसरा हाथी सम्भवतः उसी इलाके में मौजूद है।
हाथी की मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं वहीं वन अधिकारी भी साफ-साफ कुछ भी कहने से बचते नजर आए। मेहमान हाथी की मौत कहीं न कहीं वन अमले की लापरवाही भी बयां कर रही है।

मृत हाथी की जांच करते वन विभाग कर्मी

Related posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री रामानुजन की पुण्य-तिथि पर किया नमन

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री की बैठक में संकेत मिले, लॉकडाउन हो सकता है

NewsFollowUp Team

जल जीवन मिशन में 609 करोड़ की जल-प्रदाय योजनाएँ स्वीकृतमिशन कार्यों में मध्यप्रदेश देश में पाँचवे स्थान पर

NewsFollowUp Team