News Follow Up
मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश मे भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा झाबुआ मंडल ने किया सरकारी हितग्राहियो का सम्मान

भाजपा सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा झाबुआ नगर मंडल द्वारा सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान कर गया हितग्राहियो को पुष्पमाला और श्रीफल भेंट कर भाजपा के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही वो सरकार है जिसने समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ पहुचाया है मध्यप्रदेश सरकार का एक वर्ष अनेक उपलब्धियों भरा रहा है जो कल्याणकारी सरकारी योजनाए कांग्रेस के शाशनकाल मे बंद कर दी गई थी उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वापस चालू कर सभी ज़रूरतमंदों के लिए अपनी वचनबद्धता और उनके जीवन के विकास मे हर संभव मदद भाजपा सरकार ने करी है वही झाबुआ पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे मध्यप्रदेश के हर गाँव और फलिये मे सरकार की हर योजनाओ का लाभ ज़रूरतमंदों को दिया जा रहा है आज झाबुआ के हर गाँव और फलिये मे रोड का जाल भाजपा सरकार ने ही फैलाया है उक्त कार्यक्रम का संचालन भाजपा झाबुआ मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने किया एवं आभार मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया और पपीश पानेरी ने माना हितग्राहि सम्मान के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक,पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया,जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल,झाबुआ मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक,सोमसिंह सोलंकी,मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया,पपीश पानेरी,बबलू सकलेचा,नाना राठौर,किशोर भाबर,राजेश थापा,नरेंद्र राठौरिया,भूपेश सिंगोड़,विपिन गंगराड़े एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर एवं मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी द्वारा दी गई।

Related posts

प्रियंका गांधी कांग्रेस के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी

NewsFollowUp Team

जिले में हुआ 106 प्रतिशत वैक्सीनेशन

NewsFollowUp Team

बीआरटीएस कॉरीडोर मे तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, मौत

NewsFollowUp Team