News Follow Up
राजनीति

ममता दीदी ने बंगाल में पैदा किए अजीबोगरीब हालात, उनके भाषण में भी हिंसा होती है’: राजनाथ सिंह

पश्चिम बंगाल के जॉयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी की TMC सरकार पर वार किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘ममता दीदी ने बंगाल में अजीबोगरीब हालात पैदा कर दिए हैं। उनके भाषण में भी हिंसा होती है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ममता दीदी (Mamata) ने जब पहला चुनाव लड़ा था उस समय मां, माटी, मानुष की सुरक्षा की बात कही थी। 10 सालों का समय गुजरा है, बंगाल में ना मां सु​रक्षित है, ना माटी और ना मानुष। ममता दीदी ने बंगाल में अजीबोगरीब हालात पैदा कर रखे हैं, उनके भाषण में भी हिंसा होती है।’

ममता बनर्जी पर राज्य में विकास ना करने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि, ‘वो इस बंगाल को कहां ले गईं, आज सारा हिन्दुस्तान नवीन शताब्दी में जी रहा है लेकिन हमारा ये पश्चिम बंगाल आज 19वीं शताब्दी में जी रहा है। 35 सालों तक वामपंथियों की सरकार रही और 10 सालों तक ममता दीदी की जो सरकार है, उसके कारण ऐसा हो रहा है।’

राजनाथ सिंह ने ममता पर राज्य में दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा पर भी रोक लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, ‘पश्चिम बंगाल की धरती पर अब कोई मां का लाल दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा को रोक नहीं पाएगा।’

इस बार राज्य में बीजेपी ने 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। सिंह ने कहा कि वो पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी और उनकी पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

”मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में BJP को 200 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त होगी। पश्चिम बंगाल की सरकार को समझना चाहिए कि लोकतंत्र में सरकार अहंकार से नहीं, संविधान से चलती है।” 

गौरतलब है कि आज शाम पांच बजे पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। 27 मार्च को मार्च को पहले चरण के लिए राज्य में वोटिंग होगी। वहीं नतीजे 2 मई को आएंगे।

Related posts

निर्मला सीतारमण ने नए आयकर पोर्टल के कामकाज को लेकर की समीक्षा बैठक, खामियों को प्राथमिकता से दूर करने को कहा

NewsFollowUp Team

एक्टिव हो जाएं सभी मंत्री, दौरे शुरू करें, जानिए कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने क्या है सीएम का एक्शन प्लान

NewsFollowUp Team

MP के 30वें राज्यपाल बने मंगूभाई पटेल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने दिलाई शपथ

NewsFollowUp Team