News Follow Up
राजनीति

बिहार चुनाव: बिहार के मुख्य मंत्री पर लोगों ने साधा निशाना। ट्विटर पर ‘का किये हो?’ हो रहा ट्रेंड।

आज के युग में अपनी बात रख पाना लोगों के लिए आसान हो गया है। आम जनता सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी बात सामने रखती है। इसी कड़ी में बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियां पार्टी के कार्यकर्ता ज़ोरों से कर रहे हैं। कोरोना के चलते चुनाव का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया द्वारा किया जा रहा है। इसी बीच बिहार के लोग शायद नितीश कुमार के पिछले 15 सालों में किये कार्य से नाखुश हैं इसलिए उन्होंने उन्हें ट्विटर के माध्यम से तंज कसना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा “बिहार की मुख्य समस्या कोरोना नहीं बल्कि सीएम नितीश कुमार हैं। कोरोना ने तो पिछले कुछ महीनो से ज़िन्दगी तहस नहस की है लेकिन नितीश तो पिछले 15 सालों से ऐसा करते आ रहे हैं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा “सृजन स्कैम, बेरोज़गारी, अपराध दर, मुज़्ज़फरपुर काण्ड, प्रवासी मज़दूर, पब्लिक के शासनादेश का अपमान, मोदी ने 5 साल पहले बिहार को 1,25,000 करोड़ देने कहा था वो कहा है? नितीश कुमार ऐसे लोगों के साथ एक जुट क्यूँ हुए जिन्होंने बिहार के साथ धोखा किया?”

इसी कड़ी में कांग्रेस ने बिना नाम लिए निशाना सआदते हुए कहा “किसान की फसल की कीमत नहीं दे पा रहे हो, किसान पर तुम जुल्म ढहा रहे हो। किसान की आमदनी जीरो कर दिये हो। बिहार का किसान पूछ रहा है- हमरी आमदनी बढ़ाने के लिये तुम का किये हो ?#का_किये_हो”

Related posts

गृहमंत्री मिश्रा का दिग्विजय पर निशाना- हमास-PFI तो बहाना, उन्हें आतंकियों को बचाना है

NewsFollowUp Team

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा  के 22 नेताओं की टीम तेलंगाना में करेगी प्रचार

NewsFollowUp Team

सिंधिया के कैविनेट मंत्री बनने पर बीजेपी नेता अशोक शर्मा ने किया मिष्ठान वितरण

NewsFollowUp Team