News Follow Up
मध्यप्रदेश

राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम प्रांतीय आह्वान पर दिया ज्ञापन

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर तहसील शाखा सरदारपुर के अध्यक्ष रमेश चंद्र प्रजापत के नेतृत्व में गुरुवार को सरदारपुर एसडीएम बी.एस.कलेश राजस्व सरदारपुर को लबित कर्मचारियों की 17 सूत्रीय मांगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री म. प्र.शासन भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांगे इस प्रकार है कोरोना काल में रोकी गई वेतन वृद्धि को शीघ्र प्रारंभ किया जाए और एरियर सहित भुगतान किया जाए, केंद्र के समान डीए का भुगतान किया जाए, पदोन्नति की प्रत्याशा में जिस तरह पुलिस विभाग में प्रदान किए जा रहे पदनाम को सभी विभाग में लागू किया जाए, विभिन्न विभागों में व्याप्त वेतन विसंगतियों को समाप्त किया जाए और अग्रवाल वेतन आयोग की शेष रही अनुशंसाओ को लागू किया जाए, अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल की जाए, विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मियों को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमित किया जाए, जून माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि प्रदान कर सेवानिवृत्त किया जाए, आदि आर्थिक और अनार्थिक लंबित मांगों को शीघ्र हल करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर जसवंत सिंह रिंगनोदिया राजपाल सिंह चौहान भरत लाल राठौड़ उमाशंकर डाबि आदि संघ पदाधिकारी और सदस्य मोजुद थे।

Related posts

गुना में किसने लगवाया ऑक्सीजन प्लांट? ज्योतिरादित्य सिंधिया और पुराने साथी में श्रेय लेने की होड़

NewsFollowUp Team

राजधानी में कल मिले 1561 कोरोना संक्र‎मित

NewsFollowUp Team

कमलनाथ  बोले ज्‍योतिरादित्‍य को जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी

NewsFollowUp Team