News Follow Up
देश

रिसर्च में दावा, फलों और सब्जियों से नहीं फैलता कोरोना वायरस।

हाल ही में की गयी रिसर्च में वैज्ञानिकों ने ये दावा किया है की फलों और सब्जियों से कोरोना वायरस नहीं फैलता। वैज्ञानिकों की टीम में डॉक्टर अजय सोडानी, डॉक्टर राहुल जैन और डॉक्टर कपिल तेलंग शामिल हैं। ये रिसर्चव 10 अलग-अलग उम्र के लोगों के कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों को शामिल किया गया साथ ही उन लोगों पर भी प्रयोग हुआ जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। प्रयोग में मरीज़ों को मास्क हटा कर हाथ में खांसने को कहा गया और करीब 30 मिनट तक फलों को हाथ में रखा गया और कुछ ने तो मुँह में भी रखा। उसके बाद जब फलों की जांच की गयी तो उसमे वायरस के कोई निशान नहीं थे। इस पूरे प्रयोग की वीडियो ग्राफी भी की गयी। इसके पहले डब्लूएचओ भी दावा कर चुका है की फलों और सब्जियों से वायरस नहीं फैलता। मगर उसके बाद भी लोगों के मन में आशंका थी।

Related posts

सरकार का उद्देश्य उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित करना है

NewsFollowUp Team

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

NewsFollowUp Team

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- डबल इंजन की सरकार में केवल विकास होगा, मोदी की गारंटी पूरा करना पहली प्राथमिकता

NewsFollowUp Team