News Follow Up
मध्यप्रदेश

कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ का मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा , पहचान, के तहत मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित|

झाबुआ शहर के प्रशिद्ध शहीद चंद्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय के खेल मैदान पर सी एस जे क्लब का कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरण का कार्यक्रम क्लब के अध्यक्ष नजरू मैडा की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि सरदार सिंह भाबर (निरीक्षक विशेष शाखा पुलिस), विशिष्ट अतिथि क्लब के संरक्षक लाला कप्तान,वरिष्ठ समाजसेवी अक्षय कटारिया,ऊर्जावान व्यापारी भल्ला सेठ,क्लब कप्तान भूपेंद्र बर्डे, खेल प्रशिक्षक नरेशराज पुरोहित आदि की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम क्लब के वरिष्ठतम सहयोगी व 11 वी आनंद उत्सव ट्रॉफी में सभी सदस्यों को ट्रॉफी प्रदान करने वाले रविंद्र दरबार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु अपने अनुभव साझा किये। शरीर को फ़ीट रखते हुये ,मास्क का उपयोग करते हुये कोरोना को हराया जा सकता हैं।क्लब के ज्यूरी एजाज कुरैशी द्वारा कोरोना माहमारी के संबंध में विस्तार से बताया।भूपेंद्र बर्डे क्लब के कप्तान द्वारा बिना मास्क के आयोजन व किसी भी तरह की गतिविधियों न जाने हेतु अनुरोध किया।क्लब के मुख्य कोच नरेशराज पुरोहित द्वारा जागरूकता से कोरोना को हराया जा सकता। सभी साथियों को मास्क व अन्य आवश्यक शाशन निर्देश का पालन करने हेतु जोर दिया । संजय सोलंकी ने कोरोना से लड़ने हेतु मनोबल ऊंचा रखने हेतू बताया।ऊर्जावान व वरिष्ठ समाजसेवी अक्षय कटारिया ने क्लब के सामाजिक सरोकार ,शासन हित मे किये कार्यो का जोरदार अंदाज में बखान किया।भल्ला सेठ द्वारा कोरोना से लड़ने हेतु आव्हान किया।

Related posts

थोक में इंजेक्शन जुटा कर राज्य सरकार को तनाव मुक्त कर दिया इंदौर कमिश्नर ने

NewsFollowUp Team

नीलबड़ में 40 एकड़ भूमि पर बनेगा पार्क, विधायक रामेश्वत शर्मा ने किया स्थल निरीक्षण

NewsFollowUp Team

प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team