News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

मिनी वचनपत्र में राहुल गाँधी की तस्वीर न होने से मचा सियासी बवाल।

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव पर सियासत फिर गरमा रही है। असल में कांग्रेस ने 28 मिनी वचनपत्र जारी किये थे जिनमे राहुल गाँधी का फोटो न होने पर भाजपा ने कहा था की कमलनाथ राहुल गाँधी को अपना नेता नहीं मानते। जबकि कांग्रेस का कहना है की वो केवल विधानसभाओं के लिए थे और उनपर राहुल गाँधी की तस्वीर होना ज़रूरी नहीं था। अब मुख्य वचनपत्र जारी कर रहे हैं जिनपर राहुल गाँधी की तस्वीर होगी। मिनी वचनपत्र में कमलनाथ ने अपने 15 महीनो के कार्यकाल में किये गए कार्यों का सारांश पेश किया है।
गौरतलब है की 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा जारी किये गए वचनपत्र में राहुल गाँधी की तस्वीर सबसे पहले पन्ने पर थी। लेकिन इस बार जारी किये गए 28 वचनपत्रों में कमलनाथ की तस्वीर के साथ, सोनिया गाँधी और इंदिरा गाँधी की तस्वीर है।

Related posts

दीपोत्सव से पहले जमकर हो रही खरीदारी, बाजार हुए गुलजार

NewsFollowUp Team

भगवान परशुराम के दुष्टों के विनाश और सज्जनों के उद्धार के संकल्प के अनुरूप कार्य कर रही है राज्य सरकार :मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन भोपाल में स्थित  पुरानी जेल आये 

NewsFollowUp Team