मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव पर सियासत फिर गरमा रही है। असल में कांग्रेस ने 28 मिनी वचनपत्र जारी किये थे जिनमे राहुल गाँधी का फोटो न होने पर भाजपा ने कहा था की कमलनाथ राहुल गाँधी को अपना नेता नहीं मानते। जबकि कांग्रेस का कहना है की वो केवल विधानसभाओं के लिए थे और उनपर राहुल गाँधी की तस्वीर होना ज़रूरी नहीं था। अब मुख्य वचनपत्र जारी कर रहे हैं जिनपर राहुल गाँधी की तस्वीर होगी। मिनी वचनपत्र में कमलनाथ ने अपने 15 महीनो के कार्यकाल में किये गए कार्यों का सारांश पेश किया है।
गौरतलब है की 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा जारी किये गए वचनपत्र में राहुल गाँधी की तस्वीर सबसे पहले पन्ने पर थी। लेकिन इस बार जारी किये गए 28 वचनपत्रों में कमलनाथ की तस्वीर के साथ, सोनिया गाँधी और इंदिरा गाँधी की तस्वीर है।
previous post