17 अक्टूबर को हुई वोटिंग में न्यू ज़ीलैंड लेबर पार्टी की जैसिंडा आर्डर्न दूसरी बार देश की पीएम बन गयी हैं। वोटिंग होने के मात्र 90 मिनट के अंदर ही काउंसलिंग शुरू हो गयी थी। नई ज़ालैंड लेबर ने अपने ट्विटर अकाउंट से उन सभी को बधाई दी जिन्होंने उन्हें वोट किया था।
ऐसा 24 साल बाद देखने को मिला है की किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिली हो। सांसद में 120 सदस्य हैं और बहुमत है 61 सीट्स की है और लेबर पार्टी को 64 सीट्स मिली। जबकि नेशनल पार्टी को 35 सीट्स मिली। जेसिंडा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा “मुझे काफी ख़ुशी है पर अचम्भा नहीं क्यूंकि मुझे ऐसे ही रिजल्ट्स की इसकी उम्मीद थी। मेरी पार्टी ने काफी मेहनत की और उन्हें उनका फल भी मिला। मैं अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करुँगी।” विपक्षी दाल ने भी उन्हें बधाई दी।