News Follow Up
क्राइमदेश

नौसेना ने अरब सागर में बरामद की 3000 करोड़ रुपये की ड्रग्स

नई दिल्ली, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में निगरानी गश्त के दौरान 300 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को जब्त किया है। चालक दल के साथ नाव को आगे की जांच के लिए केरल के निकटतम भारतीय बंदरगाह कोच्चि में ले जाया गया है। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3000 करोड़ रुपये आंकी गई है। नौसेना प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय समुद्री जहाज सुवर्णा अरब सागर में निगरानी गश्त पर था। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर मछली पकड़ने वाले पोत की जांच की गई। भारतीय जहाज की टीम को सर्च ऑपरेशन के दौरान नाव से नशीले पदार्थ के पैकेट मिले जिनका वजन करीब 300 किलोग्राम है। जब्त किये गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3000 करोड़ रुपये आंकी गई है।नाव के चालक दल को आगे की जांच के लिए केरल के निकटतम भारतीय बंदरगाह कोच्चि में ले जाया गया है। बरामद ड्रग्स मात्रा और कीमत के लिहाज से नौसेना की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। प्रवक्ता के मुताबिक इस मार्ग के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी के दृष्टिकोण से भी यह बड़ी कामयाबी है क्योंकि इसी समुद्री मार्ग पर मकरान तट से लेकर भारतीय, मालदीव और श्रीलंका तक ड्रग्स की तस्करी की जाती है। पकड़े गए नाव के चालक दल से आगे की पूछताछ के दौरान मादक पदार्थों के इस व्यापार में आतंकवाद, कट्टरता और आपराधिक घटनाओं में शामिल सिंडिकेट्स के भी खुलासा होने 

Related posts

महाबलेश्‍वर स्थित गुफाओं में निपाह वायरस की पुष्टि, महाबलेश्‍वर-पंचगनी के पर्यटन स्‍थलों को बंद किया गया

NewsFollowUp Team

होशंगाबाद में जमीन विवाद में जेठ और बहू को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला; हत्या करने वाले रिश्तेदार,

NewsFollowUp Team

दिल्ली के करीब पहुंच गया मॉनसून, पंजाब-हरियाणा में आज भारी बारिश, मुंबई मे अभी भी अलर्ट

NewsFollowUp Team