News Follow Up
मध्यप्रदेश

कोविड केयर सेंटर में हुए 10 मरीज एडमिट

MP जिला – प्रशासन के सहयोग से 27 अप्रैल को रातीबड़ स्थित कैम्पस में सागर पब्लिक ग्रुप द्वारा 500 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया हैं। जिसमें एसिंप्टोमेटिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। विशेषकर ऐसे मरीजों को रखा जाएगा जिनके होम आइसोलेशन में प्रॉब्लम आ रही है माइल्ड सिंड्रोम से ऐसे मरीजों के लिए है आज भी 10 बिना लक्षण वाले मरीजों को एडमिट किया गया है। इसके साथ ही कैंपस में चाय, पानी, नाश्ता और खाने के लिए अलग से केंटीन चालू करा दी गई है। इसके साथ सुबह और शाम योगा, मनोचिकित्सक द्वारा प्रतिदिन चेकअप और पैरामेडिकल स्टाफ का काम जेपी अस्पताल के सहयोग से किया जाएगा। सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी सिकंदराबाद, रातीबड़ कैम्पस में कोविड केयर सेंटर बेहतर माहौल बनाने के लिए टीवी स्क्रीन पर फिल्म और अन्य कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था भी शुरू की गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आव्हान पर सागर ग्रुप ने अपने रातीबड़ कैम्पस में सुविधा उपलब्ध कराई है। कोविड केयर सेंटर में बिना लक्षण वाले और माइल्ड सिंड्रोम वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जायेगा। सागर ग्रुप के सहयोग से यह सीसीसी 500 बेड की सुविधा के साथ उपलब्ध रहेगा, आपात मेडिकल सेवा के लिए डॉक्टर की टीम भी तैनात रहेगी जो लगातार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करती रहेगी । कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि भोपाल के हर क्षेत्र में ऐसे सीसीसी शुरू किए जा रहे है जिससे होम आइसोलेशन के मरीजों को इन सेंटरों में रखा जाए और उनकी बेहतर तरीके से देखभाल की जा सके, आवश्यकता होने पर उन्हें तुरंत डेडिकेड कोरोना हॉस्पिटल में बेड भी उपलब्ध कराया जा सकेगा। आपात स्थिति से निपटने के लिए इस सीसीसी में ऑक्सीजन जनरेटर भी रखे गए है। किसी भी मरीज का (spo2) कम होने पर उसे तुरंत ऑक्सीजन भी लगाई जा सकेगी।

Related posts

 सरकारी नौकरी छोड़ी 1.15 लाख रुपये की सैलरी वाली  सरकारी नौकरी छोड़ी  कांग्रेस ने टिकट भी नहीं दिया, अब निर्दलीय उतरे मैदान में

NewsFollowUp Team

CM शिवराज ने आपात बैठक बुलाई; मौसम विशेषज्ञों ने कहा- 48 घटे में तेज बारिश की संभावना;

NewsFollowUp Team

छिंदवाड़ा में घरेलू विवाद के बाद पत्नी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाई, अस्पताल में 8 दिन बाद महिला की मौत

NewsFollowUp Team