News Follow Up
देशफॉलोअप

पिछले 24 घंटे में 4 लाख 14 हजार नए मामले, 3915 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो गई है. हर दिन रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 4,14,188 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,915 मरीजों की मौतें हो गई. वहीं 3 लाख 31 हजार 507 लोगों ने कोरोनो को हराया है. ICMR ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इन सैंपलों में से 18,26,490 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं. Home/देशदेशपिछले 24 घंटे में 4 लाख 14 हजार नए मामले, 3915 लोगों की मौतadminMay 7, 2021Last Updated: May 7, 20210 1 minute read भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो गई है. हर दिन रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 4,14,188 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,915 मरीजों की मौतें हो गई. वहीं 3 लाख 31 हजार 507 लोगों ने कोरोनो को हराया है. ICMR ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इन सैंपलों में से 18,26,490 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.कुल कोरोना मामले- 2 करोड़ 14 लाख, 91 हजार 598कुल डिस्चार्ज- 1 करोड़ 72 लाख 12 हजार 351कुल मौतें- 2 लाख 34 हजार 83एक्टिव केस- 36 लाख 45 हजार 164कुल टीकाकरण- 16 करोड़ 49 लाख 73 हजार 58 लोगों को दी गई वैक्सीनकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक कोरोना टीकाकरण में 16,48,76,248 करोड़ डोज़ दी गई हैं. कल शाम 8 बजे तक 18-44 आयु वर्ग के 2.62 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है.रेलवे ने बताया कि देश के कई हिस्सों में 40 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए 2,511 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. रेलवे ने गुरुवार को बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों में 161 टैंकरों के माध्यम यह ऑक्सीजन डिलीवर की गई. इसके साथ 400 टन से ज्यादा और ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.

Related posts

बर्फ की मोटी चादर से ढंका केदारनाथ मंदिर, दिल्ली-यूपी में बारिश के आसार

NewsFollowUp Team

इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान

NewsFollowUp Team

रामविलास पासवान और तरुण गोगोई को मरणोपरांत पद्म भूषण

NewsFollowUp Team