News Follow Up
मध्यप्रदेश

राजधानी में कल मिले 1561 कोरोना संक्र‎मित

भोपाल । राजधानी में कल कुल 1561 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। ये संक्रमित मरीज विगत दिनों लिए गए 6100 सैंपलों की जांच में सामने आए है। वहीं शुक्रवार को संक्रमण दर 25 फीसद रही।  भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उतार-चढ़ाव जारी है। इधर, सीएमएचओ द्वारा जारी आंकडों के अनुसार शुक्रवार को भोपाल में 1479 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हुए। वहीं सात लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण कोविड केयर अस्पतालों में हुई है, लेकिन शहर के विभिन्न विश्राम घाट में 107 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत किया गया है। इसमें भदभदा विश्राम घाट में 60 मृतक देह आई। इसमें से 54 कोरोना देह और 6 सामान्य देह थीं। इन 54 कोरोना मृतक देहो में से भोपाल की 38 और बाहर के जिलों की 16 मृतक देह थी। यह जानकारी भदभदा विश्राम घाट के सचिव मम्तेश शर्मा ने देते हुए बताया कि लगातार तीसरे दिन मृतक देहों की संख्या में कमी आई है। जो कि एक सकारात्मक संकेत है। इधर, सुभाष नगर विश्राम घाट में 34 और बैरागढ विश्राम घाट में 12 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं झदा कब्रस्तान में सात शवों को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस तरह शहर में 107 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया। कोरोना संक्र‎मित मरीजों की संख्या में कमी आना इस भयावह महामारी को लेकर एक सकारात्मक संकेत है। आने वाले समय कोरोना सं‎क्र‎मितों की संख्य में और ‎गिरावट दर्ज होने का पूरा अनुमान है।

Related posts

तानसेन सम्मान- कालिदास अलंकरण की सम्मान राशि हुई 5 लाख

NewsFollowUp Team

सिंधिया ने लिया विमानन मंत्रालय का चार्ज

NewsFollowUp Team

ऊर्जा मंत्री तोमर ने गुना जिले में ओला प्रभावित फसलों का लिया जायजा

NewsFollowUp Team