News Follow Up
देश

कोरोना के कोहराम से थोड़ी राहत, पांच दिन बाद देश में आए 4 लाख से कम नए केस, मौतें भी घटी

नई दिल्ली | देश में कोरोना से रविवार को एक दिन में 3.53 लाख लोग स्वस्थ हुए। इससे सक्रिय मामलों में कमी आई। रविवार को नए संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,317 रही, वहीं मरनेवाले कोरोना मरीजों की संख्या में भी कुछ कमी आई और यह 3747 पर ही रुक गई। कोरोना वायरस संक्रमण के 3,66,317 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,62,410 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 3747 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,46,146 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 37,41,368 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.15 प्रतिशत है।आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 3,53,680 और मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,65,266 हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 3747 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (572 ) में हुई है।दस राज्यों में 71 फीसदी से ज्यादा नए मामलेकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में आए 3,66,317 मामलों में से 71.75 फीसदी, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं। सूची के अन्य 10 राज्यों में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं। कुल 30.22 करोड़ नमूनों की जांच पूरे देश में की गई हैं, जबकि दैनिक कोविड-19 संक्रमण दर 21.64 प्रतिशत है। 20 राज्यों में 10 लाख की आबादी पर मृत्यु राष्ट्रीय औसत (176) से कम है, जबकि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह राष्ट्रीय स्तर से अधिक है।16.94 करोड़ खुराकें दी जा चुकींदेश में अब तक टीके की 16.94 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में दी गई टीके की कुल खुराकों का 66.78 प्रतिशत महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश में ही दिया गया है। 18 से 44 वर्ष की आयु समूह के 17,84,869 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है।संक्रमण के मामले कुछ नीचे आए30 अप्रैल : 4,02,0145 मई : 4,12,6246 मई : 4,14,2807 मई : 4,06,9028 मई : 4,03,6269 मई : 3,66,317

Related posts

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में हरियाणा से दो शूटर पकड़ाए, राजस्थान बंद, विरोध प्रदर्शन जारी

NewsFollowUp Team

PM ने बीजेपी सांसदों को कहा- बदल जाइए, वरना बदल दिए जाएंगे; बच्चों जैसा बर्ताव न करें

NewsFollowUp Team

आज ही के दिन भारत ने पाक को चटाई थी धूल, जानिए क्या हुआ था 16 दिसंबर 1971 को

NewsFollowUp Team