News Follow Up
मध्यप्रदेशहेल्थ

बोकारो से 22 टन ऑक्सीजन लेकर भोपाल जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, ऑक्सीजन सुरक्षित

सागर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्राणवायु लेकर जा रहा 22 टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर सोमवार सुबह सागर जिले के गढ़ाकोटा के पास पलट गया। घटना में ऑक्सीजन टैंकर में किसी प्रकार का लीकेज नहीं हुआ है। सूचना के अनुसार बोकारो से ऑक्सीजन लेकर भोपाल के लिए टैंकर जा रहा था। इसी दौरान गढ़ाकोटा के चनोआ के पास सोमवार सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार ऑक्सीजन टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। घटनाक्रम के दौरान टैंकर की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं सड़क पर टैंकर पलटने से जाम की स्थिति बनी।

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में ऑक्सीजन टैंकर लीकेज नहीं हुआ। वरना मरीजों की ऑक्सीजन बर्बाद हो सकती थी। इधर, मामले की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। ऑक्सीजन के टैंकर को सुरक्षित भोपाल पहुंचाने के प्रक्रिया शुरू की गई है। भोपाल से टीम को बुलाया गया है।

Related posts

लालघाटी में हुआ नि:शुल्क टीकाकरण दवाई भी और कढ़ाई भी

NewsFollowUp Team

झारखंड में 33 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, सरकार की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी जारी

NewsFollowUp Team

उत्तर भारत का देशी गौ-भैंस संरक्षण का राष्ट्रीय ब्रीडिंग सेंटर कीरतपुर में तैयार

NewsFollowUp Team