News Follow Up
देशफॉलोअप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे महाराष्ट्र में चक्रवात ‘ताउते’ से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। अभी तक ये जानकारी नहीं है कि वे मुंबई में कोई बैठक करेंगे या नहीं लेकिन सूत्रों की मानें तो वह सिर्फ राज्य में चक्रवात ‘ताउते’ से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मुंबई में सिर्फ हवाई जहाज से ही इसका निरीक्षण करेंगे, लेकिन उनके आगमन की खबर से मुंबई में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. मंगलवार शाम को राज्य के लगभग सभी बड़े राजनीतिक नेताओं की कोई न कोई बैठक हुई. सत्ता पक्ष और विपक्ष तीन अलग-अलग महत्वपूर्ण बैठकों में सक्रिय रहे। राज्य में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी की समन्वय समिति की बैठक मंगलवार शाम को हुई. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने भी विपक्ष के सदस्यों के साथ बैठक की. आज 19 मई को महाराष्ट्र कैबिनेट की भी बैठक है। इसमें कुछ अहम फैसले होने की संभावना है। इस बैठक में अजित पवार, सुभाष देसाई, बालासाहेब थोराट, एकनाथ शिंदे, अशोक चव्हाण जैसे नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बैठक में मौजूद नहीं थे. वह अनिल परब के साथ एक बैठक में थे. महाविकास अघाड़ी की समन्वय समिति की बैठक में क्या चर्चा हुई, इसके बारे में कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, ”कुछ अधिकारियों के तबादले पर चर्चा हुई. महामंडल और समिति सदस्यों की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई. अब अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे. शिंदे ने कहा कि कोविड -19 की परिस्थिति के कारण बैठक नहीं हो सकी थी। विपक्ष भी एक्शन मोड में मंगलवार शाम को मुंबई में विपक्ष भी एक्शन मोड में रहा। देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगला में हुई बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, प्रवीण दरेकर, गिरीश महाजन, नरेंद्र पाटिल और हर्षवर्धन पाटिल, भाजपा सांसद नारायण राणे, सांसद रंजीत सिंह निंबालकर और विनायक मेटे भी मौजूद थे.

Related posts

यूक्रेन से लौटे मध्यप्रदेश के 225 विद्यार्थी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले किया संबोधित भारत सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों का दिया ब्यौरा

NewsFollowUp Team

कोविड 19 से तड़प रहा देश! 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,52, 991 नये मरीज, 2812 लोगों की मौत

NewsFollowUp Team

Rajasthan में भारी बारिश से नदियां उफान पर, कई जिलों में जलभराव के बाद बुरा हाल

NewsFollowUp Team