News Follow Up
मध्यप्रदेश

5 घंटे शहर में रहेंगे मुख्यमंत्री, काेरोना की समीक्षा भी करेंगे, पर कोरोना के कारण मीडिया से रहेगी दूरी

इंदौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को इंदौर आ रहे हैं। वे सुबह साढ़े 11 बजे इंदाैर एयरपाेर्ट उतरेंगे और सीधे कलेक्टर कार्यालय जाएंगे, जहां कोरोना की स्थिति, इलाज और इंतजामों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद खेल प्रशाल में शहरी और ग्रामीण क्राइसिस मैैनेजमेंट समिति की बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि उनकी अगवानी के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि और अफसर एयरपोर्ट नहीं आए। वे शाम साढ़े चार बजे भोपाल रवाना होंगे। सीएम इस दौरान शहर में 5 घंटे रहेंगे, लेकिन कोरोना के कारण इस बार मीडिया से दूरी रहेगी।

मुख्यमंत्री के आगमन पर कोरोना नियमों का पालन कराने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। कलेक्टर कार्यालय में आमंत्रितों के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। मीटिंग का पूरा कवरेज सिर्फ सरकारी इंतजाम से ही होगा।बैठक स्थल में उन अधिकारियों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा, जिनकी वहां पर आवश्यकता नहीं है। बैठक पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी।

Related posts

बंगाल में 15 जून के बाद बड़े प्रदर्शन की तैयारी में जुटे नेता विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा

NewsFollowUp Team

सारनी ताप विद्युत गृह की यूनिट क्रमांक 10-11 को विशिष्ट कीर्तिमान बनाने के लिए मिला प्रशस्ति-पत्र

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) संबंधी कार्यक्रम निरस्त

NewsFollowUp Team