भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को भोपाल के विभिन्न स्थानों पर जाकर होम आइसोलेशन वाले पॉजीटिव मरीजों से चर्चा की। साथ ही उन्होंने लोगों को सजगता के साथ सतर्क रहने और कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिये जागरूक किया।मंत्री श्री सारंग अशोका गार्डन, पंजाबी बाग, बिजली नगर, गुरूनानकपुरा सहित अन्य स्थानों पर भी गये। उन्होंने कहा कि भोपाल को अगर कोरोना कर्फ्यू से मुक्त करना है, तो कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और स्वच्छता पर ध्यान देना होगा।श्री सारंग ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उनसे जाना कि मेडिकल किट प्राप्त हुई या नहीं। किसी प्रकार की अन्य कोई तकलीफ तो नहीं। इसी के साथ उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।मंत्री श्री सारंग ने कहा कि लोग आपस में दूरी बनाकर रखें। घर में पॉजीटिव मरीज के अलग से रहने की व्यवस्था हो। उन्होंने वैक्सीनेशन के बारे में भी लोगों से जाना। उन्होंने कहा कि हर मोहल्ला और कॉलोनी कोरोना से मुक्त हो, इसके लिये संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उन्हें घर में रहने का परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें घर से बाहर न निकलने की भी समझाईश भी दी जा रही है। डॉक्टर की टीम भी इनके सतत् सम्पर्क में है। एस.डी.एम., सी.एस.पी. और नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर टीम बना निगरानी कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा सेनेटाइजिंग भी करवाई जा रही है।श्री सारंग ने कहा कि अपने और अपने परिवार को संक्रमण से बचाने के लिये घर पर रहें और बाहर न निकलें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सब को मिलकर ही प्रयास करना होगा। तभी हम कोरोना संक्रमण को समाप्त कर पाएंगे और भोपाल कोरोना कर्फ्यू से मुक्त होगा।मंत्री श्री सारंग ने क्षेत्र की रहवासी महिला के पति की कोरोना से असामयिक मृत्यु पर उनकी मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये और योजना का समुचित लाभ दिलवाने को कहा। श्री सारंग ने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना अनुकम्पा नीति के तहत आयु-बंधन को समाप्त किया है।दौरे के समय डॉ. ताबिश रहमान, एसडीएम मनोज कुमार वर्मा, तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
next post