भोपाल. मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर आग लग गई है. अनूपनगर में पेट्रोल 104.62 रुपये और डीजल 95.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. रीवा में पेट्रोल 104.25 रुपये और डीजल 95.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि, राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 102 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 93.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्टेशन की वजह से शहरों के तेल के दामों में फर्क पड़ता है. इस वजह से ही राजधानी से महंगा पेट्रोल-डीजल अन्य शहरों में बिकता है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम इस साल सबसे ज्यादा कीमत पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार बढ़े, जबकि मई में तकरीबन हर दूसरे दिन कीमतें बढ़ी हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मई से पहले 27 फरवरी को बढ़ोतरी की गई थी.a
previous post