News Follow Up
मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने मांगी डॉयबिटीज़ मेलाइट्स रोगियों की जानकारी

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शासकीय और निजी चिकित्सालयों के प्रबंधन को निर्देश दिए है कि वे उनके संस्थान में उपचाररत और। उपचार के लिए आने वाले डायबिटीज मेलाइट्स के सभी मरीजो का रिकार्ड संधारण करें और हर 15 दिन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल को उपलब्ध कराएं।उन्होंने उक्त सभी अस्पताल प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि भोपाल जिले में कोविड संक्रमितों की समीक्षा से ज्ञात हुआ हैं कि डॉयबिटीज़ मेलाइट्स रोगियों के कोविड संक्रमिता होने पर कोविड रोग की गंभीरता अधिक होती हैं । डॉयबिटीज़ मेलाइट्स रोगियों को कोविड संक्रमण से बचाने हेतु तीव्र प्रयासों की आवश्यकता हैं । इसलिये जरूरी है कि अपने संस्थानों में आने वाले समस्त डॉयबिटीज़ मेलाइट्स रोगियों की सूची निर्धारित प्रपत्र में संधारित करें तथा इसकी रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिवस में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , कार्यालय को ई – मेल आई.डी. cmhobho@nic.in तथा idspbho-mp@nic.in पर उपलब्ध करायें।

Related posts

CM शिवराज का ऐलान- 11वीं-12वीं की क्लास 26 जुलाई से 50% कैपेसिटी के साथ खोलेंगे; 15 अगस्त तक बच्चों के स्कूल भी खोल सकते हैं

NewsFollowUp Team

जबलपुर में नकली ब्रुकबांड रेड लेबल चायपत्ती; एक्सपायरी डेट का सामान बेचने के मामले में हुआ गिरफ्तार

NewsFollowUp Team

लोगों ने घर-दुकान पर लगाए काले झंडे, पुलिस-नगर निगम ने रात में ही निकाले, विधायक बोले- क्या इमरजेंसी लगी हैं

NewsFollowUp Team