News Follow Up
मध्यप्रदेश

इन्दौर में तेजी से बढ़ रही है वैक्सीनेशन की रफ्तार, सर्वाध‍िक नागरिकों को वैक्सीन लगाकर प्रदेश में अव्वल

इन्दौर में कोरोना टीकाकरण अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों के तहत कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति निर्मित किए गए सकारात्मक वातावरण के फलस्वरुप इन्दौर में शनिवार को कुल 75 हजार लोगों ने कोविड का टीका लगवाया। गत दिवस टीकाकृत किए गए लोगों में सबसे अधिक संख्या 18 से 44 उम्र के लाभार्थियों कि रही। इस आयु वर्ग के कुल 66 हजार 610 व्यक्तियों ने कोरोना का टीका लगवाया। जिले में अभी तक 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 4 लाख 89 हजार 36 व्यक्तियों को वैक्सीन के डोज लग चुके हैं।उल्लेखनीय है कि जिले में टीकाकरण अभियान अंतर्गत अभी तक कुल 13 लाख 85 हजार 884 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है। इन्दौर पूरे प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में नागरिकों को वैक्सीन लगाकर प्रथम स्थान पर है। कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान के शुरुआती दौर में ही अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यापक तैयारी कर ली गई थी। विशेष अभियान के तहत जिले में पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण कराया गया। कलेक्टर ने इसके अलावा ऐसे व्यक्तियों के टीकाकरण पर जोर दिया जो वल्नरेबल श्रेणी में आते हैं, जिसमें विशेष तौर पर सब्ज़ी मंडी के कर्मचारी और व्यापारियों का टीकाकरण कराने की भी पहल की गई। उन्होंने वकीलों, पत्रकारों व किन्नरों के लिए भी विशेष टीकाकरण कैंप आयोजित कराए। जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों एवं एनजीओस के माध्यम से जन जागरण कर लोगों के मन में वैक्सीन के प्रति जो डर था उसे समाप्त कर लोगों को जागरूक किया। कियोस्क संचालकों, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एवं अन्य व्यापारिक संगठनों के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशासन द्वारा अधिक संख्या में वैक्सीनेशन केंद्र लगाए गए। वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन केंद्र भी शुरू किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्व सहायता समूह के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया।इन्दौर जिला हमेशा से ही अपनी एकजुटता और अनुशासन के लिए जाना जाता है। कोरोना महामारी के दौरान भी इसी एकजुटता और समर्पण का प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिल रहा है, जब लोग पूरे उत्साह के साथ जिला प्रशासन का सहयोग कर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवा रहे हैं।

Related posts

मध्यप्रदेश में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में बोले शिवराज शराब सस्ती इसलिए की जा रही है, ताकि अवैध बिक्री रुके

NewsFollowUp Team

होशंगाबाद में जमीन विवाद में जेठ और बहू को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला; हत्या करने वाले रिश्तेदार,

NewsFollowUp Team

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनों पर साधा निशाना; बोले- अपने जयचंदों के कारण दमोह में हम हारे,

NewsFollowUp Team