News Follow Up
देशफॉलोअप

धीमी पड़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार: 72 दिनों बाद आए सबसे कम मामले व 3,921 लोगों की हुई मौत

 नई दिल्ली । कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अब देश में शांत होता दिख रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 70,421 नए मामले आए और 3,921 संक्रमितों की मौत हुई। 31 मार्च के बाद संक्रमण का सबसे कम आंकड़ा आज दर्ज किया गया है। इसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,95,10,410 हो गया और मरने वालों की संख्या 3,74,305 हो गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह महामारी से जुड़े ताजा आंकड़ों को जारी किया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 1,19,501 संक्रमित स्वस्थ हो अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। इसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,81,62,947 हो गई। वहीं अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,73,158 है। 16 जनवरी से देश में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। इसके तहत अब तक कुल टीकाकरण का आंकड़ा 25,48,49,301 है जिसमें से 14,99,771 वैक्सीन गई है

Related posts

24 घंटे में सामने आए 1.79 लाख नए मामले, लेकिन रिकवरी लेकर आई राहत

NewsFollowUp Team

विशेषज्ञों ने बताए कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के उपाय, थर्ड वेव को लेकर सरकार ने दी है चेतावनी..अगले 100 से 125 दिन भारत के लिए खास

NewsFollowUp Team

छत्‍तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री, दौड़ में ये पांच नाम सबसे आगे

NewsFollowUp Team