News Follow Up
मध्यप्रदेश

आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने लग रही लंबी कतारें

भोपाल । राजधानी के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान करीब डे़ढ महीने से बंद रहे आरटीओ में अब रोजाना आवेदन करने वालों की संख्या 500 के पार पहुंच रही है। लॉकडाउन से पहले आरटीओ में रोजाना के हिसाब से 150 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का स्‍लॉट तय किया गया है, लेकिन आजकल भीड बढ गई है। इससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्‍लॉट पूरा होने के बाद कियोस्क के जरिए लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। घर बैठे भी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं, जिनके लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बने हैं, वो अपने लाइसेंसों को परमानेंट कराने के लिए भी आवेदन नहीं करा पा रहे हैं। बता दें कि आरटीओ में आम दिनों में रोजाना 500 के करीब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाते थे। कोरोना कर्फ्यू के दौरान आरटीओ बंद रहा है। इस दौरान जिन लाइसेंसों की समयावधि निकल चुकी है, वो बिना किसी पेनाल्टी के 30 जून तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इससे एक साथ लोग आवेदन कर रहे हैं।इस संबंध में आरटीओ का काम देख रही स्मार्ट चिप कंपनी और आरटीओ के अधिकारियों का कहना कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद फिलहाल तय स्‍लॉट के अनुसार लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। भी़ड न बढ़े, इसलिए सुरक्षित कार्यालय परिसर में लोगों से शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है। साथ ही धीरे-धीरे स्लॉट बढ़ाए जा रहे हैं। बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कोराना अनलॉक  की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन ‎किया जा रहा है।

Related posts

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन आपूर्ति पर राज्य सरकार को लगाई फटकार

NewsFollowUp Team

हड़ताली पटवारियों के खिलाफ शासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में

NewsFollowUp Team

सुबह प्लास्टर गिरने लगा तो कैदियों को बाहर निकालते समय हुआ हादसा; दो बैरकों के 21 कैदी घायल, 2 गंभीर

NewsFollowUp Team