News Follow Up
देश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : योग से रहें निरोग, दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं… कोविड काल में साबित हुई प्रासंगिकताः प्रदीप टण्डन

रायपुर, 21 जून 2021 – जिन्दल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (जे.एस.पी.एल.) के प्रेसिडेंट श्री प्रदीप टण्डन ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आह्वान किया कि योग हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। यह हमें पूर्ण रूप से स्वस्थ ही नहीं रखता है बल्कि इसने कोविड काल में यह भी सिद्ध कर दिया कि यही एक ऐसी क्रिया है जो हम एक कमरे में रह कर भी कर सकते हैं।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आज कोविड संबंधी एहतियात का ध्यान रखते हुए मशीनरी डिवीजन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ऑनलाइन प्रातः 7.30 बजे से 8.15 बजे तक योगाभ्यास कर सभी को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में परिवार वालों ने भी भाग लिया। योगाभ्यास में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में प्रेसिडेंट श्री प्रदीप टंडन के अलावा प्लांट हेड श्री अरविंद तगई, कार्मिक प्रमुख श्री सूर्योदय दुबे, श्री मुकेश तिवारी, श्री सुनील गुप्ता आदि प्रमुख थे।

Related posts

कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए नई गाइडलाइन जारी, रेमडेसिविर का इस्तेमाल ना करने के निर्देश

NewsFollowUp Team

 जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिल पर आज लोकसभा में बोलेंगे अमित शाह

NewsFollowUp Team

RIL की 44वीं AGM में मुकेश अंबानी के भाषण का शेयरहोल्डर्स को इंतजार, कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं

NewsFollowUp Team