News Follow Up
मध्यप्रदेश

बड़ा तालाब में नहाते अर्धनग्न बच्चों का जुलूस निकाला, उठक-बैठक लगवाई; VIDEO भी बनाया

भोपाल में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर बड़े तालाब में नहा रहे बच्चों काे पकड़कर न सिर्फ उनसे उठक-बैठक लगवाई, बल्कि इसके बाद अर्धनग्न अवस्था में ही पुलिस ने जुलूस निकाला। VIP रोड पर बच्चों से दौड़ लगवाई। इस पर भी पुलिस का दिल नहीं पसीजा, बच्चों को दी इस सजा का वीडियो भी बनवा लिया। हालांकि अब पुलिस और गोताखोरों ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है। दो दिन बाद वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने SI से जानकारी मांगी है।

दो दिन पहले रविवार को कुछ बच्चे VIP रोड पर राजाभोज की मूर्ति के पास तालाब में नहा रहे थे। उस समय तलैया थाने के SI सुखवीर यादव ड्यूटी पर थे। नगर निगम के गोताखोर कुछ बच्चों को पकड़कर थाने के बाहर लाने लगे। इसी दौरान डायल-100 पहुंच गई। पुलिस को देखते ही बच्चे यहां-वहां भागने लगे। कुछ बच्चों को पकड़ने के बाद उनसे उठक-बैठक लगवाई और उनका उसी हालत में जुलूस निकाला गया।

इस तरह मामला सामने आया

घटना के दौरान गोताखोर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे। हालांकि रविवार की इस घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। मंगलवार को वीडियो वायरल हो गए। इसके बाद ही अधिकारियों को पता चला। तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि उन्हें भी अभी जानकारी मिली है। उस दौरान ड्यूटी पर SI सुखवीर यादव थे। उनसे इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मांगी गई है।

Related posts

जबलपुर में बनेगा ब्लैक फंगस का इंजेक्शन

NewsFollowUp Team

Korona के चलते रंगों का त्योहार फीका रहा ।

NewsFollowUp Team

शिवराज की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया से मुलाकात; आज आएगी वैक्सीन, 25-26 अगस्त को 35 लाख डोज लगाने का लक्ष्य

NewsFollowUp Team