News Follow Up
मध्यप्रदेश

शहर के कचरा पॉइंट्स पर दिखेंगी सुुंदर व आकर्षक कलाकृतियां

जबलपुर। शहर के कचरा पॉइंट्स पर अब सुंदर रंग रोगन और आकर्षक कलाकृतियां दिखेंगी। कचरा पॉइंटस की दीवारों पर रंग रोगन के साथ ही इनके कायाकल्प का कार्य शुरू करा दिया गया है। निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देश पर शहर के सभी कचरा पॉइंट्स के सौंदर्यीकरण की व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है। शहर के कचरा पॉइंटस के कायाकल्प के लिए निगमायुक्त ने सभी संभागीय अधिकारियों एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों के कचरा पॉइंटस को साफ करा कर दीवारों पर रंग रोगन एवं आकर्षक कलाकृतियां बनवा कर उनके सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश जारी किए हैं। निगमायुक्त ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर के कचरा पॉइंटस के सौंदर्यीकरण की योजना पर निरंतर कार्य किया जा रहा है एवं शहर के कचरा प्वाइंट्स जल्द ही आकर्षक स्वरूप में दिखने लगेंगे। निगमायुक्त ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे कचरा पॉइंट्स पर घर का कचरा न डालकर कचरा वाहनों में ही अपने घर एवं प्रतिष्ठानों का कचरा दें, जिससे कि शहर को साफ सुंदर एवं स्वच्छ रखने में निगम प्रशासन का सहयोग मिल सके। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त के प्रयासों से शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में व्यापक कार्य किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए उनके द्वारा शहर के कचरा पॉइंटस के कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण की योजना बनाकर उस पर कार्य किया जा रहा है। निगमायुक्त ने बताया कि इस कार्य में नागरिकों का सहयोग भी अपेक्षित है एवं नागरिकों के सहयोग से ही शहर को स्वच्छता में प्रथम लाने का प्रयास नगर निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

Related posts

हॉस्पिटल ऑक्सीजन की कमी की सूचना 6 घंटे पहले दें – सीएम

NewsFollowUp Team

इंदौर: जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दोबारा संभाला काम, कलेक्टर से विवाद के बाद दिया था इस्तीफा

NewsFollowUp Team

400 करोड़ के झांसी रेस्ट हाउस बेचने पर यूपी-एमपी में टकराव

NewsFollowUp Team