News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

पूर्व पार्षद के बेटे ने निगम कर्मचारी से की मारपीट

ग्वालियर| नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी के कार्यालय में घुसकर पूर्व पार्षद के बेटे ने दबंगई दिखाते हुए निगम कर्मी के साथ बेवजह मारपीट कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। निगम कर्मी को उसको साथियों ने बड़ी मुश्किल से बचाया और उसे लेकर थाने पहुंचे। आरोपी अपने निवास क्षेत्र के कई योजनाओं के आवेदन लाकर कर्मचारियों से जबरन काम कराता है। मना करने पर धमकी देकर मारपीट करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है पुलिस के अनुसार पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम के क्षेत्रीय क्रमांक 13 में जावेद पुत्र एआर खान निवासी लक्ष्मणपुरा समग्र ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। बुधवार दो बजे के करीब जावेद अपना काम कर रहा था। तभी पूर्व पार्षद कुसुम शर्मा का बेटा मनोज उर्फ मन्नू शर्मा आया और जावेद से बोला कि सारे काम बंदकर पहले मेरा काम करो। जावेद ने मनोज से क्षेत्रीय अधिकारी कार्तिक पटेल से मिलने को कहा। मनोज जावेद को गाली-गलौज करते हुए जेडओ के कार्यालय में चला गया। यहां पर जावेद को बुलाया गया। जब जावेद अपनी बात अपने अधिकारी को बता रहा था, तभी पास ही बैठे मनोज शर्मा अपना आपा खो दिया और उसने दबंगई दिखाते हुए जावेद की लात-घूसों से मारपीट करना शुरू कर दी। जेडओ के कार्यालय के अंदर जावेद को पिटता देखकर उसके साथी कर्मचारी सुनील माथुर, दीपेन्द्र कुमार सिंह, गुड्डू लाल कुशवाह सहित अन्य आ गए। इन लोगों ने किसी तरह जावेद को बचाया। इस घटना से जावेद के साथी कर्मचारियों में आक्रोश पनप गया और वह पड़ाव थाना पहुंच गए। कर्मचारियों का कहना है कि जेडओ कार्तिक पटेल के सामने मनोज मारपीट करता रहा और उन्होंने अभद्रता का विरोध तक नहीं किया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 332, 186, 353, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जावेद का कहना है कि पुलिस ने भी हमारी सुनवाई काफी देर बाद की। जबकि निगम कार्यालय में आरोपी ने बेवजह मारपीट की है।  प्राथमिकी दर्ज करने में पुलिस ने दो घंटे लगा दिए

Related posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री भवानी सिंह चौहान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

NewsFollowUp Team

कोविड में अस्थाई सेवा देने वालों को संविदा नौकरी में मिलेगी 10 नंबर की वरीयता,

NewsFollowUp Team

 छिंदवाड़ा में दूसरी बार आ रहे हैं अमित शाह, भाजपा इस सीट को मान रही चुनौतीपूर्ण

NewsFollowUp Team