News Follow Up
देशफॉलोअप

24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा आए मामले एक्टिव केस अभी भी 6 लाख से ज्यादा

नई दिल्ली । कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ गई है लेकिन संक्रमण का कहर अभी थमा नहीं है। देश में एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 54,069 नए कोरोना केस आए और 1321 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले मंगलवार को 50,848 नए मामले आए थे। वहीं बीते दिन 68,885 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 16,137 एक्टिव केस कम हो गए। देश में लगातार 42वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 23 जून तक देशभर में 30 करोड़ 16 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 64 लाख 89 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक 39 करोड़ 78 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में संक्रमण के 208 ही नए मामले आए हैं जो पिछले तीन माह में सबसे कम संक्रमण के केस हैं। 55 लोगों की मौत हो गई। अब सिर्फ नौ जिलों में 100 से अधिक सक्रिय केस हैं। महोबा कोरोना मुक्त हो चुका है और इसके सहित आठ जिलों में अब 10 से कम कोरोना संक्रमित रोगी हैं। अब राज्य में कोरोना के कुल 3,666 सक्रिय केस बचे हैं। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 59 लाख 99 हजार 840 कोरोना की जांच की जा चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लाख 69 हजार 472 कोविड की जांच की गई। प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 16 लाख 78 हजार 788 हो चुकी है। प्रदेश की कोविड रिकवरी दर 98.5 फीसद हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी दर 0।1 फीसद है। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 59 लाख 99 हजार 840 टेस्ट हो चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस करीब 2 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी ने शिवकुमार स्वामी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

NewsFollowUp Team

पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा

NewsFollowUp Team

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नहीं मिली जमानत, जेल में ही रहेंगे…पिछले 13 दिन से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं

NewsFollowUp Team