News Follow Up
टेक्नोलॉजीहेल्थ

लॉकडाउन में अगर आपका भी बढ़ गया है वजन तो ये पांच फिटनेस ऐप करेंगे आपकी मदद

कोरोनाकाल में लॉकडाउन में घरों पर रहते हुए कई लोग अनफिट हो गए हैं. देश में अब लॉकडाउन तो खुल गया है लेकिन कई जगहों पर अभी जिम खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. ऐसे में अगर आप भी घर पर ही वर्कआउट करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ फिटनेस ऐप सजेस्ट कर रहे हैं, जिनकी मदद से आप कम समय में अच्छा वर्कआउट करके अपने आपको दोबारा फिट बना सकते हैं. आइए जानते हैं ये पांच फिटनेस ऐप कौनसे हैं.

5 Minute Yoga
अगर आप फिट रहने के लिए आसान वर्कआउट करना चाहते हैं तो आपके लिए ऐप अच्छा ऑप्शन है. इसके सारे सेशन न सिर्फ आसान हैं बल्कि इफेक्टिव भी हैं. इसमें टाइम सेटिंग फीचर भी है, जिसके जरिए आप अपने वर्कआउट को टाइम के हिसाब से खत्म कर सकते हैं. इसके हर सेशन में भी पांच मिनट से कम का समय लगता है.

Asana Rebel
इस ऐप को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि अगर कोई दुबला होना चाहता है तो उसके लिए ये ऐप बेस्ट है. ये स्पेशियली फैट बर्न करने के लिए बनाया गया है. इसके वर्कआउट आपकी बॉडी को फ्लैक्सिबल बनाते हैं. साथ ही इम्यूनिटी को भी बढ़ाते हैं. इस ऐप में 100 से ज्यादा वर्कआउट वीडियो हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से देख सकते हैं.

Related posts

बोकारो से 22 टन ऑक्सीजन लेकर भोपाल जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, ऑक्सीजन सुरक्षित

NewsFollowUp Team

दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकलना हुआ महंगा, RBI ने बढ़ाई इंटरचेंज फीस और अन्य चार्जेज

NewsFollowUp Team

15 फीसद संक्रमितों को हैप्पी हाइपोक्सिया, पता ही नहीं चलता कब पहुंच गए गंभीर स्थिति में

NewsFollowUp Team