News Follow Up
खेलदेश

खेल रत्न के लिए भेजा जाएगा मिताली राज और अश्विन का नाम, BCCI ने किया एलान

Khel Ratna Award 2021: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया है. मिताली राज के अलावा इंडिया के नंबर वन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान के लिए भेजा जाएगा. अर्जुन पुरस्कार के लिए बीसीसीआई ने तीन खिलाड़ियों के नाम भेजने का फैसला किया है.

अर्जुन पुरस्कार के लिए बोर्ड सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन, लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भेजेगा. पिछले साल धवन के नाम की अनदेखी की गई थी. अर्जुन पुरस्कार के लिए हालांकि किसी महिला क्रिकेटर का नाम नहीं भेजा गया है. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ”अर्जुन पुरस्कार के लिए किसी महिला क्रिकेटर को नामित नहीं किया गया है. खेल रत्न के लिए मिताली के नाम की सिफारिश की गई है.”

मिताली की तरह ही अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 79 टेस्ट में 413 विकेट चटकाने के अलावा एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी क्रमश: 150 और 42 विकेट चटकाए. वह हालांकि अब छोटे प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेलते. अश्विन हाल ही में खत्म हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

धवन श्रीलंका में लिमिटिड ओवर्स सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे और वह अर्जुन पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 142 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5977 रन बनाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट और टी20 मैचों में भारत के लिए क्रमश: 2315 और 1673 रन बनाए.

Related posts

वर्ष 2024 और 2028 ओलिंपिक के लिए प्रदेश में तैयार होंगे खिलाड़ी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team

आज कुछ समय के लिए बंद रहेंगी एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं, समय पर निपटा लें अपने काम

NewsFollowUp Team

बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी करेंगे; जो स्टूडेंट संतुष्ट नहीं

NewsFollowUp Team