वर्ष पहले छिंदवाड़ा के चौरई में डकैती की साजिश रचते हुए गिरफ्तार आरोपी अब ठगी के प्रकरण में दबोचा गया। आरोपी छतरपुर से महुआ बेचने जबलपुर आए एक युवक से 1.73 लाख रुपए हड़प कर फरार हो गया। शिकायत पर माढ़ोताल और क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से ठगी की पूरी रकम भी जब्त कर लिए।
माढ़ोताल पुलिस के मुताबिक किवलारी रामजानकी छतरपुर निवासी बालकृष्ण साहू ने आरोपी भूकम्प कालोनी के पास परसवाड़ा रामबाबू के खिलाफ 30 जून को एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी रामबाबू अग्रवाल के कहने पर वह 28 जून को बड़ा मलहरा के चक्रेश असाटी के वाहन यूपी 95 बी 4296 में 31 कुंतल 60 किलो महुआ बेचने जबलपुर निकला था।
29 जून की सुबह 10 बजे वह कटंगी बाईपास के पास मिला। श्रीराम धर्मकांटा में तौल कराया और बोला कि यहां की बजाए सौदा धूमा सिवनी में बिकने की बात तय हुई है। बालकृष्ण ने भाड़ा की बात रखी तो बोला कि चिंता मत करो, पैसे वह दे देगा।
धूमा में व्यापारी से पैसे लेकर हो गया फरार
आरोपी बालकृष्ण को लेकर धूमा में पवन ट्रेडर्स की दुकान पर ले गया। वहां उसके महुआ के एवज में दुकानदार ने 1 लाख 73 हजार 800 रुपए उसे दिए। उसने खुद पैसे रख लिए। बोला कि चलो रास्ते में दे देंगे। फिर अचानक पैसे लेकर भाग गया। रामबाबू से बालकृष्ण ने मोबाइल पर बात की तो बोला कि उसे व्यापारी से बात करने से मना किया था, तुमने बात क्यों की? अब वह पैसा नहीं देगा। पीड़ित बालकृष्ण की शिकायत पर माढ़ोताल पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज किया।