News Follow Up
मध्यप्रदेश

महू आर्मी एरिया में ब्लास्ट, 2 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की गूंज;

इंदौर के महू कैंट एरिया से लगे खान कॉलोनी की एक मल्टी में गुरुवार सुबह ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी। इसे हड़कंप मच गया। मौके पर तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और आर्मी इंटेलिजेंस पहुंच गई। जांच में पता चला कि मल्टी के एक फ्लैट में विस्फोट हुआ है। इसमें 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक डेढ़ साल का बच्चा शामिल है।

पुलिस के अनुसार महू की खान कॉलोनी की मल्टी में यासीन नामक व्यक्ति किराए से रहता है। सुबह 8 बजे यासीन की पत्नी जब चाय-नाश्ता बना रही थी] उसी दौरान तेज धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि गैस टंकी के परखच्चे उड़ गए और आवाज दूर तक सुनाई दी। जिस घर में धमाका हुआ उसका सामान बाहर सड़क तक आ गया। धमाके से दीवारें तड़क गई। हादसे में यासीन, उसकी पत्नी, उसका डेढ़ बच्चा और उसके चाचा के घायल होने की बात सामने आई है।

धमाके की खबर से काफी भीड़वहां जमा हो गई थी। कई लोग धमाके को संदेह की नजर से भी देख रहे हैं। फिलहाल माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से हादसा हुआ है। हादसे और धमाके की वजह से मल्टी के आसपास बने मकानों में भी काफी नुकसान हुआ है।

Related posts

BJP में शामिल हुईं पूर्व विधायक सुलोचना रावत

NewsFollowUp Team

बैतूल में घर की दहलीज से खींच ले गई मौत; होशंगाबाद में पानी पी रहे किसान पर बिजली गिरी,

NewsFollowUp Team

रतलाम-उज्जैन मेमू ट्रेन निरस्त रहेगी आज

NewsFollowUp Team