ग्वालियर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैविनेट में श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैविनेट मंत्री बनाया जाकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपे जाने की खुशी में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा ने अपने साथियों के साथ अचलेश्वर महादेव मंदिर पर आज अभिषेक किया और मिष्ठान का वितरण किया ।इस मौके पर बीजेपी नेता राजू चौधरी , जितेंद्र शर्मा , महेंद्र भड़कारिया , डालचंद्र शर्मा , संतोष शर्मा , अनिल भार्गव, पंडित विजय कबजू , अशोक व्याख्याता , राहुल सिंह गुर्जर , मनोज यादव , रितेश तोमर , कुंतल सिंह चौधरी , भूदेव शर्मा , शभुदयाल शर्मा , संजय सिंह कुशवाह , शिव सिंह यादव समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।