News Follow Up
व्यापार

सरकार के सहयोग से छोटे और मध्यम व्यापार अर्थ व्यवस्था को पुनः दे सकते हैं गति – सुशील रामदास

रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कार्मस एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने गत दिनों जी टी.वी. को साक्षत्कार देते हुए कहा कि दो माह तक कोविड के कारण दुकाने बंद रहीं। इसका असर व्यापार पर बहुत अधिक देखा गया और बजार खुला तो है, लेकिन व्यापार को संभलने में अभी समय लगेगा। यदि सरकार की ओर से कुछ पहल किया जाये और छोटे तथा मध्यम व्यापारों के लिए कुछ दी जाए, तो आसा है कि लड़खड़ते हुए अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार लाया जा सकता है। कोविड के कारण लॉकडाउन में व्यापारों को संभालने के लिए सरकार की ओर से यदि कम से कम जी.एस.टी. तथा बिजली बिल में राहत देकर छोटे और मध्यम व्यापारों को ऊपर उठाया जा सकता है। वहीं व्यपारी बंधुओं की ओर से, सरकार से मेरा निवेदन है कि सरकार को बहुत बड़े पैमाने पर रायगढ़ से राजस्व मिलता है। उसके मद्देनजर व्यापार को सुगम बनाने हेतु सरकार को यहां के अधोसंरचना पर कार्य करना चाहिए। ताकि यहां की परिवहन व्यवस्था के साथ – साथ व्यापार भी सुगम होगा। क्योंकि व्यापार में परिवहन का भी बहुत बड़ा योगदान होता है और सड़के ठीक रहती हैं, तो परिवहन में लागत कम आती है और आवागमन के साथ – साथ व्यापार भी सुगम हो जाता है। सुशील रामदास ने आगे स्वास्थ्य सेवाओं पर बात करते हुए सरकार से निवेदन किया कि सरकार को यहां के स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। कोविड के दौरान रायगढ़ के कलेक्टर और प्रशासन द्वारा लोगों बचाने के लिए प्रयास किया गया वह काबिले तारीफ तो हैं ही, लेकिन स्वास्थ्य क्षेत्र में यदि अधोसंरचना व संसाधन और अच्छा होने से लोगों को अधिक परेशानी का समाना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने रायगढ़ की व्यापार को बढ़ाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के दिशा में काम करने के उद्देश्य पर सरकार का ध्यानाकर्षण कि इच्छा जाहिर की।

Related posts

फूड प्रोसेसिंग उद्योग के लिए भी 10,900 करोड़ रुपये की PLI स्कीम, भारत बनेगा फूड ब्रांड्स का हब

NewsFollowUp Team

कोरोना के बावजूद पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन बढ़ा, कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में 6 फीसदी की गिरावट

NewsFollowUp Team

सोने-चांदी के भाव में लगातार पांचवें दिन आई कमी, जानिए क्या है आज का रेट

NewsFollowUp Team