News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

मायके से रुपए लाने से इनकार करने पर पति ने पीटा, फिर सास-ननद ने मिट्‌टी का तेल डालकर लगा दी आग;

ग्वालियर में 20 साल की नवविवाहिता को 50 हजार रुपए के लिए उसकी सास, ननद ने मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा दी। इससे पहले रुपयों की मांग को लेकर पहले उसके पति ने पिटाई की थी। घटना सोमवार देर रात शहर के न्यू कॉलोनी नंबर एक हजीरा की है। 40% तक झुलस चुकी महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान के आधार पर पति, सास और ननद पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पीड़ित की हालत स्थिर बनी हुई है।

हजीरा की न्यू कॉलोनी नंबर-1 निवासी पूर्वा तोमर (20) की शादी साल 2019 में सर्वेश तोमर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज कम लाने को लेकर पति सर्वेश उर्फ दीपू तोमर, सास माया देवी, ससुर रविन्द्र उर्फ गुडडू तोमर और ननद संगीता और दिव्या परेशान करने लगे। दो साल बाद भी ससुराल पक्ष की मांग बंद नहीं हुई। एक दिन पहले पति सर्वेश ने मायके से 50 हजार रुपए लाने की मांग की। पूर्वा ने समझाया कि उसके परिवार की हालत ऐसी नहीं है कि वह उसे 50 हजार रुपए दे सकें। इस पर पति ने मारपीट की।

आते ही डाला तेल, लगाई आग

Related posts

ब्रेकअप के बाद तीन हत्या करने वाले का छोटा भाई फंदे पर लटका मिला; प्रेमी ने गर्लफ्रेंड सहित 3 को गोलियों से भूनकर खुदकुशी कर ली थी

NewsFollowUp Team

प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनाई जाएगी : मुख्यमंत्री चौहान

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री: 20 से 25 किलोमीटर के दायरे में एक विक्सित स्कूल होना का विचार किया जा रहा है।

News FollowUP Team