News Follow Up
Uncategorized

मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, 7 बरातियों की मौत, 10 घायल.. बस में बरातियों में मच गई चीख-पुकार

मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर रविवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास हुए भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। दस से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी हताहत बरात की बस में सवार थे। बरात चंदौसी से बहजोई क्षेत्र के छपरा गांव लौट रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आगरा हाईवे पर मझावली के पास से गुजरते समय बरात की बस का टायर पंक्चर हो गया। चालक और हेल्पर नीचे उतर कर टायर बदलने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आई एक निजी बस बरात की बस के पिछले हिस्से में जा घुसी। इससे बस में सवार बरातियों में चीख-पुकार मच गई। 
आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में बरात की बस में सवार सात लोगों की मौत हो गई। दस से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस ने तत्काल सभी को एंबुलेंस से बहजोई सीएचसी पहुंचाया। 

संभल हादसे के मृतकों की सूची::
वीरपाल (60) पुत्र ओमकार, गांव छपरा (संभल)
राकेश (55) पुत्र रूम सिंह, गांव छपरा (संभल)
भूरे  (40) पुत्र राजपाल यादव, कौआखेड़ा (संभल)
हप्पू उर्फ राघवेंद्र (35) पुत्र राम सिंह, छपरा (संभल)
छोटे सिंह (35) पुत्र राजपाल, गांव छपरा (संभल)
अभय (18) पुत्र रामबाबू, गांव छपरा  (संभल)
विनीत (32) पुत्र नेत्रपाल सिंह, गांव छपरा (संभल)

घायलों की सूची-
अभिषेक, विजेंद्र, अरविंद, गोविंद, सनी,  समेत करीब 10 लोग।

Related posts

CM तक पहुंचा मच्छर, मेयर ने मार गिराया; योगी बोले- करना होगा इनका इलाज

NewsFollowUp Team

अब चिकित्सा व्यवस्था होगी मजबूत

NewsFollowUp Team

ब्लैक फंगस पीडित 90 मरीजों के 48 घंटे बिना इंजेक्शन के ही निकल गये

NewsFollowUp Team