News Follow Up
खेल

शिखर धवन ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. धवन ने अपनी कप्तानी से भी इस मैच में सभी को काफी प्रभावित किया है. धवन ने इस मैच में नाबाद 86 रन बनाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के एक रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में धवन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

श्रीलंका के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले 13वें भारतीय
शिखर धवन इस मैच में अर्धशतक जड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, सुरेश रैना और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे नाम शामिल हैं.

सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने
शिखर धवन ने 140वीं पारी में 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गांगुली ने 147 पारी में 6000 रन बनाए थे. विराट कोहली ने महज 136 पारियों में 6000 रन पूरे कर लिए थे. विराट के बाद सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले शिखर धवन दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.

Related posts

टीम इंडिया के अगले कोच बन सकते हैं विक्रम राठौर, इस वजह से रेस में हुए सबसे आगे

NewsFollowUp Team

वर्ष 2024 और 2028 ओलिंपिक के लिए प्रदेश में तैयार होंगे खिलाड़ी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team

न्यूजीलैंड और भारत के साथ सीरीज में कई उपलब्धियां हासिल करेंगे एंडरसन

NewsFollowUp Team