News Follow Up
देश

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सोमवार शाम को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हुए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों में पहले पुलिस में काम करने वाला लश्कर का टॉप कमांडर इशफाक डार भी शामिल हैं. वहीं दूसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पायी है.

दक्षिण कश्मीर में स्थित शोपियां के चेक सादिक खान इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था जिसके बाद वहां आतंकियों के छुपे होने के सूचना मिली थी. तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाना शुरू कर दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने आतंकियों कि फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया

बता दें कि आतंकी इश्फाक डार साल 2010 में जम्मू कश्मीर पुलिस में शामिल हुआ था. इसके बाद वो साल 2017 में फोर्स छोड़ कर भाग गया और आतंकी बन गया. पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान आतंकियों को कई बार सरेंडर करने का मौका दिया गया. मुठभेड़ के बाद एहतियात के तौर पर इलाके में मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

Related posts

झारखंड सरकार का ऐलान- बाइक/स्कूटर चालकों को 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल

NewsFollowUp Team

पीएम ने की ट्रेन हादसे पर रेलमंत्री से बात, शुक्रवार को घटनास्थल पर जाएंगे अश्विनी वैष्णव

NewsFollowUp Team

फ्रांस ने भारत में बनी कोविशील्ड लगवाने वालों को देश में आने की अनुमति दी, अदार पूनावाला ने दी ये प्रतिक्रिया

NewsFollowUp Team