News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

मंहगाई के विरोध में मौहल्ला सम्मेलन कर रही है माकपा 27 को होगा जेल भरो आन्दोलन

ग्वालियर | लगातार बढती मंहगाई के कारण आम जनता की कमर टूट गई है। कोविड में रोजगार हानि के कारण यह स्थति और ज्यादा बिगड गई है। ग्वालियर में ही आये दिन आत्महत्या की खबरे आ रही है। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का मानना है कि मंहगाई कोई प्राकृतिक आपदा नही है बल्कि सरकारों की नीतियों के कारण यह मंहगाई बढ रही है। माकपा जिला समिति ने मंहगाई के विरोध में शहर के विभिन्न मौहल्ला बस्तियों में ‘‘ मंहगाई विरोधी सम्मेलन आयोजित कर रही है। नदी पार टाल पर हुये सम्मेलन में पार्टी के मुरार इकाई के सचिव रामकिशन सिंह कुशवाह ने कहा कि सरकार ने खाने के तेल के लिए कारोपोरेट घरानों को छू दे रखी है जिसके कारण अडानी, अम्बानी और रामदेव जैसे लोग हजारों करोड के मुनाफे कमा रहें है। इसी प्रकार डीजल पर 44 प्रतिशत एवं पेट्रोल पर 55 प्रतिशत का टैक्स लगाकर सरकार भी जनता को निचोड रही है। माकपा गदाईपुरा, लश्कर के अवाडपुरा, कमल सिंह का बाग, सहित तमाम मौहल्लों में मंहगाई के खिलाफ सम्मेलन आयोजित करके जनता के बीच सरकार की महंगाई विरोध नीतियों को लेकर जा रही है। माकपा के जिला सचिव अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि पार्टी की ओर से 27 जुलाई को जेल भरो आन्दोलन किया जायेगा। माकपा नेता ने जनता के अपील की है कि मंहगाई सहन करने अथवा आत्महत्या करने के बजाये सडकों पर निकलकर इसका विरोध करने की आवश्यकता है। 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे फूलबाग पहुच कर संभागीय आयुक्त कार्यालय पर होने वाले जेल भरो आन्दोलन में शामिल होने की अपील की है

Related posts

भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों को साध रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : नरोत्तम मिश्रा

NewsFollowUp Team

राज्य सरकार का मिशन है महिला सशक्तिकरण

NewsFollowUp Team

पीतांबरा मंदिर के दर्शन करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और दतिया के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ करेंगे अगवानी

NewsFollowUp Team