News Follow Up
क्राइमदेशमध्यप्रदेश

साइबर ठग अब इस तरीके से खातों को कर रहे खाली, ब्लैक मनी को कर रहे व्हाइट, खतरनाक प्लान का ऐसे हुआ पर्दाफाश…

राजधानी पुलिस कर रही साइबर क्रिमिनल्स का लगातार पर्दाफाशरायपुर। हम जितने तेजी से टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम बढ़ा रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा रफ्तार से साइबर क्राइम बढ़ रहा है. देश समेत अब छत्तीसगढ़ में भी साइबर ठग अपने क्राइम का जाल मजबूती से बिछा लिए हैं. शातिर ठग अलग-अलग तरीकों से हर रोज लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे ही एक साइबर ठगी के मामले में रायपुर पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है. साइबर ठगी के पैसों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही मनी लॉन्ड्रिंग ( काला धन को व्हाइट ) की तर्ज पर इन्वस्टमेंट करने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ये गिरोह पूरे बाजार में लोगों को आसानी से चकमा दे रहे थे, लेकिन पुलिस ने साइबर क्रिमिनल्स के गेम का द इन्ड कर दिया.साइबर ठग खातों को कर रहे खालीदरअसल, रायपुर एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर गठित की गई विशेष टीम ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसमें पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड कर मनीलॉन्ड्रिंग करने वालों का खुलासा किया है. पुलिस ने शातिर ठगों की प्लानिंग को डिकोड कर गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पूरी कार्रवाई रायपुर पुलिस के विशेष टीम ने की है. जिसमें एएसपी तारकेश्वर पटेल, आजाद चौक CSP अंकिता शर्मा के थाना प्रभारी योगिता खार्पडे और गौतम गावड़े, गिरीश तिवारी और उप निरीक्षक नेतामके मुताबिक साइबर अपराधी व्यापारियों को भी अपने खेल में शामिल कर लेते हैं, लेकिन व्यापारियों को इस खेल की भनक तक नहीं लगती. इसी तरह वारदात को अंजाम देते हैं.क्या-क्या हुआ जब्त ?इस पूरे कार्रवाई में पुलिस ने अलग-अलग कंपनी के लगभग 100 मोबाइल फोन्स, 150 सिम कार्ड और करीब 30 क्रेडिट कार्ड समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त किए हैं. साथ ही 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. रायपुर पुलिस ने कई मोबाइल दुकानों में दबिश देकर बड़ी संख्या में मोबाइल फोन्स की रिकवरी की है. पुलिस ने सबसे डीडी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

Related posts

CM शिवराज बोले- हर महीने बैंकों की क्लास लेता हूं, डंडा लेकर पीछे पड़ा हूं, तब जाकर 300 करोड़ रुपए का लोन खाते में डाले

NewsFollowUp Team

भारतीय रेलवे के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा…कवच तकनीक का सफल परीक्षण…ट्रेन के इंजन में सवार थे रेल मंत्री वैष्णव…’कवच’ ने रोक दी आमने-सामने की टक्कर…रेल मंत्री ने कहा-…पढ़े पूरी खबर

NewsFollowUp Team

एक साल, 2 महीने और 9 दिन बाद रिहा हुई जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्य मंत्री मेहबूबा मुफ़्ती।

News FollowUP Team