सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री सी.आर. कबीर ने जिले के सभी मत्स्य पालकों एवं मछली पालन करने वाले इच्छुक नागरिकों से आग्रह किया है, कि यदि कोई व्यक्ति या एजेंसी प्रदेश के मत्स्य पालकों को कम समय में अधिक लाभ दिलाने के नाम पर अनाधिकृत रूप से झूठी योजनाओं में पैसा निवेश कराकर, शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने का लालच देकर धोखाधड़ी एवं ठगी करते हैं,तो उनसे सावधान रहें। यदि ऐसी कोई कंपनी, गिरोह या व्यक्ति विशेष जिले में सक्रिय हो, तो उनसे सतर्क एवं सावधान रहते हुए उनकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने,मत्स्य पालन विभाग एवं कलेक्टर को सूचित करें। जिससे उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।