News Follow Up
मध्यप्रदेशमौसम

भोपाल जिले में मंगलवार प्रात: 8:30 बजे की स्थिति में 12.87 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि बैरागढ़ में 19.50 मि.मी, बैरसिया में 18.30 मि.मी तथा कोलार क्षेत्र में 0.80 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है

भोपाल जिले में मंगलवार प्रात: 8:30 बजे की स्थिति में 12.87 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि बैरागढ़ में 19.50 मि.मी, बैरसिया में 18.30 मि.मी तथा कोलार क्षेत्र में 0.80 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 1 जून से 27 जुलाई 2021 दिन मंगलवार तक 384.62 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अब तक बैरागढ़ में 458.40 मि.मी, बैरसिया में 426.12 तथा कोलार में 269.35 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

Related posts

बैतूल में द बर्निंग ट्रक ड्राइवर ने हवा के विपरीत दिशा में ट्रक चलाकर काबू पाया

NewsFollowUp Team

आइसोलेशन वार्ड से भागे चार कोरोना पॉजिटिव, एक तो समोसे बेचता मिला

NewsFollowUp Team

पहली से पांचवी तक की कक्षाएं सोमवार से पुन: संचालित

NewsFollowUp Team