News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

डुप्लिकेट चाबी बनाने का झांसा देकर दो बदमाशो ने अलमारी से हजारो की नकदी सहित कीमती जेवरात उडा दिये

भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके मे स्थित पंचवटी कॉलोनी में बीती शाम फेरी लगाकर डुप्लिकेट चाबी बनाने वाले दो शातिर बदामशो ने एक महिला को अपना निशाना बनाते हुए घर मे रखी गोदरेज की अलमारी की चाबी बनाने के दोरान दोनो आरोपियो ने अलमारी में रखी आठ हजार की नकदी, तीन सोने की चूड़ी, मंगलसूत्र, दो जोड़ सोने की बाली, तीन सोने की अंगूठी सहित अन्य कीमती माल पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी वाली बात यह रही कि आरोपियों ने वारदात को कब अंजाम दे दिया, महिला को इसका अहसास तक नहीं हुआ। बाद मे पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये है। कोहेफिजा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 223 आई सेक्टर पंचवटी कॉलोनी एयरपोर्ट रोड पर रहने वाली माधुरी परयानी पति विनोद परयानी (36) ने अपनी शिकायत मे बताया कि वो गृहणी हैं, ओर उनके पति व्यापारी हैं, जो खुद की दुकान का संचालन करते हैं। बीती शाम करीब चार बजे उनकी कॉलोनी में दो पगड़ी पहने युवक फेरी लगाने आये जो डुप्लिकेट चाबी बनवाने की आवाजें लगा रहे थे। उन्हे भी अपनी गोदरेज की अलमारी की चाबी बनवानी थी, जो गुम हो गई थी, उनकी आवाज सुनकर उन्होंने दोनो युवकों को बुलाकर गोदरेज की अलमारी की चाबी बनाने के लिए कहा, इस दौरान उनकी सास सीमा भी घर में मौजूद थीं। शातिर चाबी बनाने के लिये उनके बैडरुम मे पहुचे ओर करीब आधे घंटे तक घर में रहे, इस दौरान उन्होंने किस पल अलमारी का लॉक खोलकर नकदी व जेवरात चोरी कर लिए इसकी भनक महिला को नहीं लगी। काफी देर बाद आरोपियों ने उनके कहा की चाबी फंस रही है, ओर अभी उनके पास सही औजार नहीं है, इसलिये वो अगले दिन दोबारा आकर चाबी को सही से बना देंगे। इसके बाद में आरोपी चले गए, बाद मे रात को महिला ने पति के लौटने पर उन्हे चाबी बनाने वालों के बात बताई। शक होने पर जब पति ने किसी तरह से अलमारी को खोल कर चेक किया तब चोरी का खुलासा हुआ और पति-पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस महिला के बतायो हुलिये के आधार पर आरोपियो की सुरागशी के साथ ही कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

Related posts

घर में देर रात बॉथरूम जाने के लिए उठी और लौटते समय कूलर के पास गिरी

NewsFollowUp Team

कोविड में अस्थाई सेवा देने वालों को संविदा नौकरी में मिलेगी 10 नंबर की वरीयता,

NewsFollowUp Team

समता एक्सप्रेस में टला हादसा:स्लीपर कोच के लीडिंग ट्रॉली में क्रेक, इटारसी में यात्रियों को उताकर कोच को हटाया,

NewsFollowUp Team