News Follow Up
मध्यप्रदेश

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

जबलपुर। यातायात पुलिस द्वारा आज ४ अगस्त से २० अगस्त तक जागरुकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों से जागरुक किया जायेगा, साथ ही बिना नंबर के चलने वालें वाहनों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय अग्रवाल ने बताया कि जनता के यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला जबलपुर में आज ४ अगस्त से २० अगस्त तक यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाया जायेगा है। जिसका उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर उनकी दुर्घटना में होने वाली जान-माल की क्षति को बचाना है। इस अभियान के अंतर्गत हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट पहने चार पहिया वाहन चालने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले, बिना नंबर के चलने वाले ट्रक, डम्फरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाना है। अत: समस्त वाहन चालकों से आग्रह है कि यातायात नियमों के प्रति स्वयं जागरुक हो एवं दूसरों को भी जागरुकर करें तथा यातायात नियमों को निष्ठापूर्वक पालन करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कीr सफलता तभी है जब वाहन चालक नियमों को पालन करें और पुलिस को चालान का मौका ही न दें।

Related posts

जबलपुर के इस गणेश मंदिर में अब तक 1.80 लाख भक्तों ने लगाई अर्जी

NewsFollowUp Team

RSS-BJP नही होती तो देश बेच चुकी होती कांग्रेस,फिरोज खान का पोता, ईसाई माँ का बेटा राहुल तुम क्या जानो हिन्दू और हिंदुस्तान, ये देश गीता-गंगा-गौमाता का है – रामेश्वर शर्मा

NewsFollowUp Team

प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हो सकती है बारिश

NewsFollowUp Team