News Follow Up
व्यापार

सोने-चांदी के भाव में लगातार पांचवें दिन आई कमी, जानिए क्या है आज का रेट

इस हफ्ते लगातार पांचवें दिन सोने के भाव में गिरावट देखी गई है. आज 22 कैरेट वाले दस ग्राम सोने के भाव 46,940 रुपये है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा चांदी के भाव में गिर गए. आज चांदी का भाव 66,800 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लगातार तीसरे दिन चांदी की भाव गिर गए. अभी -0.117 डॉलर की गिरावट (-0.46%) के साथ 25.175 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गई.

कल की ये रहीं रेट्स इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी रेट्स के मुताबिक कल सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 41 रुपये की गिरावट के साथ खुला. वहीं चांदी के दाम में 669 रुपये की कमी देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43 हजार 976 है जबकि 18 कैरेट सोने का भाव 36 हजार 007 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अगर 14 कैरेट की बात करें तो इसका भाव 28 हजार 085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार पहुंच गया था.

Related posts

जेफ बेजोस आज कहेंगे अमेजन के CEO पद को अलविदा, जानें दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कितनी है संपत्ति

NewsFollowUp Team

एसबीआई ने किसानों को आसानी से लोन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए, अडानी कैपिटल से मिलाया हाथ

NewsFollowUp Team

Gold Price Today: सोने का रेट आज हुआ कम, चांदी की कीमत में फिर तेजी, जानिए ताजा भाव

NewsFollowUp Team