News Follow Up
व्यापार

सोने-चांदी के भाव में लगातार पांचवें दिन आई कमी, जानिए क्या है आज का रेट

इस हफ्ते लगातार पांचवें दिन सोने के भाव में गिरावट देखी गई है. आज 22 कैरेट वाले दस ग्राम सोने के भाव 46,940 रुपये है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा चांदी के भाव में गिर गए. आज चांदी का भाव 66,800 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लगातार तीसरे दिन चांदी की भाव गिर गए. अभी -0.117 डॉलर की गिरावट (-0.46%) के साथ 25.175 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गई.

कल की ये रहीं रेट्स इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी रेट्स के मुताबिक कल सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 41 रुपये की गिरावट के साथ खुला. वहीं चांदी के दाम में 669 रुपये की कमी देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43 हजार 976 है जबकि 18 कैरेट सोने का भाव 36 हजार 007 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अगर 14 कैरेट की बात करें तो इसका भाव 28 हजार 085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार पहुंच गया था.

Related posts

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बेहद कम प्रीमियम पर मिलता है इंश्योरेंस का फायदा

NewsFollowUp Team

Goldman Sachs ने अमेरिका के GDP Growth से जुड़े अनुमान को घटाया; 2021, 2022 में इस रफ्तार से बढ़ेगी इकोनॉमी

NewsFollowUp Team

देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड 600 अरब डॉलर के पार पहुंचा

NewsFollowUp Team