News Follow Up
मध्यप्रदेश

दतिया में थाना प्रभारी ने डैम में डूब रहे बच्चे को निकाला, ट्रेन के सामने से ट्रैक क्रॉस कर अस्पताल पहुंचाया; डॉक्टर बोले

दतिया में पुलिस अफसर की बहादुरी से मासूम बच्चे की जान बच गई। बच्चा डैम में गिर गया था। थाना प्रभारी ने पहले उसे डैम से निकाला, फिर गोद में उठाकर दौड़ते हुए ट्रेन के सामने से ट्रैक पार कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज में जुटे डॉक्टर ने कहा कि अगर 5 मिनट की भी देरी हो जाती तो बच्चे की जान चली जाती। पूरी घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। घटना रविवार शाम की है।दतिया चिरूला डेरा निवासी 11 साल का हेमंत केवट अंगूरी नदी के किनारे बकरी चराने गया था। बकरी चलाते समय पैर फिसलने से वह अंगूरी नदी के डैम में गिर गया। जब हेमंत डूबने लगा तो वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।बच्चे के डैम में गिरने की सूचना मिलते ही चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा पुलिस बल के साथ अंगूरी नदी डैम पर पहुंचे। बच्चा बार-बार पानी में डुबकी ले रहा था। डैम में डूब रहे बच्चे को थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने पुलिस बल की मदद से बाहर निकाला। इस दौरान हेमंत की सांस उखड़ रहीं थी। मुंह और नाक में पानी भर गया था। गिरीश शर्मा जैसे ही बच्चे को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाने के लिए दौड़े, रास्ते में पड़ने वाला रेलवे फाटक बंद हो गया। अब गिरीश शर्मा के सामने चुनौती थी कि फाटक के दूसरी ओर पुलिस वाहन तक बच्चे को कैसे जल्दी से जल्दी पहुंचाया जाए

Related posts

कोहरे के साथ गिरा मावठा, ग्वालियर, दतिया में पचमढ़ी से ज्यादा ठंड, भोपाल में दिन-रात के पारे में महज 2.3 डिग्री अंतर

NewsFollowUp Team

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती

NewsFollowUp Team

नागदा गैस कांड: पूरे शहर में दहशत, धुआं ही धुआं

NewsFollowUp Team