News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

धार में कमरे को लॉक कर महिला ने खुद को बचाया; सूचना पर पहुंची पुलिस पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला भी किया

धार इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे-47 पर स्थित किसान के घर रविवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। घर का दरवाजा तोड़कर 3 से 4 हथियारबंद बदमाश अंदर घुसे। वारदात के वक्त घर में सिर्फ एक महिला मौजूद थी। उसने खुद को कमरे में बंद कर जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। बदमाशों ने लोहे की रॉड से पुलिस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद मौके से भाग गए। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाश घर से नकदी रुपए और सोने-चांदी के जेवर ले गए। वारदात हातोद गांव की है।हाइवे पर मौजूद हातोग गांव में चंदरसिंह परिवार समेत रहते हैं। रविवार को वह किसी काम से बाहर घर थे। अन्य सदस्य भी नहीं थे। घर पर एक महिला उमा (37) मौजूद थी। वह रात में कमरे में सो रही थी। रात करीब 1 बजे करीब 4 बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। बदमाश सीधे उस कमरे में पहुंचे, जहां अलमारी रखी थी। शोर सुनकर उमा की नींद खुल गई। उसने देखा, तो नकाबपोश हथियारबंद बदमाश अलमारी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उसने तुरंत खुद को पास वाले कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद फोन कर परिजन को सूचना दी। परिजन ने फिर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। यहां देखा, तो दरवाजा खुला था। पुलिसकर्मियों के अंदर घुसते ही बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में सैनिक भेरूलाल पाटीदार और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले के बाद बदमाश भाग गए। सूचना पर थाने से अन्य फोर्स भी पहुंच गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related posts

दिव्यांग बच्चों के लिए कल्चरल प्रोग्राम में नरसिंहपुर कलेक्टर ने तबले पर दी ताल, CEO ने गाए गाने

NewsFollowUp Team

महाकाल में सावन के तीसरे सोमवार को भांग, चंदन और फूलों से बाबा का किया गया श्रृंगार, शाम 4 बजे नगर शाही सवारी निकलेगी

NewsFollowUp Team

एक बार उतरे थे 17 नेता पांच नंबर सीट है नेताओं की फेवरेट,52 उम्मीदवार पांच चुनावों में  सर्वाधिक,

NewsFollowUp Team