News Follow Up
देशरोजगारव्यापार

क्या है आत्मनिर्भर भारत योजना, जानें किसे मिल सकता है इसका फायदा

Atamnirbhar Bharat Yojana: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कोरोना लॉकडाउन के कारण आर्थिक नुकसान से जूझ कर इकॉनमी को बूस्ट करने के लिए और रोजगार के नए अवसर बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojna) 12 मई 2020 को शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार ने ऐलान किया था कि 1000 कर्मचारियों की संख्या वाली कंपनियों में PF का नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का हिस्सा केंद्र सरकार भरेगी. इसके तरह 1000 से ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनी के एम्प्लॉई का हिस्सा 12% सरकार देगी. इस स्कीम को केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर 2020 से लागू किया था.

बिल्डरों को दिया खास तोहफाआत्मनिर्भर भारत योजना के तहत सरकार में हाउसिंग सेक्टर में भी नए जान फूंकने की कोशिश की थी. इस योजना के तहत खरीदारों और बिल्डरों को इनकम टैक्स में भी छूट का एलान किया गया था. हाउसिंग सेक्टर में पैसे के बहाव के लिए सरकार में 3 हजार करोड़ रुपए की मदद का एलान किया था. इसके साथ हेल्थकेयर समेत 26 अन्य सेक्टरों को भी ज्यादा कर्ज देने का ऐलान किया था. इसके साथ में कर्ज को छोटे उद्योगों के लिए आसान बनाने का फैसला लिया गया था. उन्हें एक साल तक कर्ज ना चुकाने की छूट दी गई थी.

Related posts

Adani Group की कंपनियों के शेयर एक बार फिर लुढ़के, जानिए अब क्या है वजह

NewsFollowUp Team

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला…पुशबैक देने वाले वाहन में अचानक लगी आग…एयरपोर्ट में मची अफरा तफरी

NewsFollowUp Team

PM security breach : जांच के लिए स्वतंत्र कमेटी बनाने पर तैयार हुआ SC, पूर्व जस्टिस करेंगे अध्यक्षता

NewsFollowUp Team