News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

भोपाल के ईरानी गैंग के 5 बदमाश लूट और ब्लैकमेलिंग करते गिरफ्तार; मध्यप्रदेश, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में हत्या और लूटपाट कर चुके हैं

भोपाल के ईरानी गैंग के 5 कुख्यात बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी CBI अफसर बनकर लूट और ब्लैकमेलिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। दिल्ली पुलिस के कार्रवाई किए जाने के बाद अब MP पुलिस भी सक्रिय हो गई है। MP पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने दिल्ली जाएगी। जरूरत पड़ी तो पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिए MP भी ला सकती है। बदमाशों की तलाश मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश के जौनपुर और दिल्ली के कई थानों की पुलिस को थी। तीनों राज्यों में इन्होंने हत्या और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है।सेंट्रल दिल्ली जिला पुलिस की करोलबाग थाना पुलिस की टीम ने 5 आराोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी CBI अधिकारी बनकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। सभी आरोपी भोपाल के ईरानी गैंग के सदस्य हैं। यह CBI अधिकारी बताकर राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं। इन पर उत्तरप्रदेश के जौनपुर, मध्यप्रदेश और दिल्ली के कई थानों में हत्या, लूटपाट जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच के एएसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि जानकारी आई है, हम उसकी तफ्तीश कर रहे हैं।यह जब्त हुआCBI अफसर के पांच फर्जी ID कार्डठगी की सोने की चेन7 मोबाइल फोनपकड़े गए आरोपीमोहब्बत अली उर्फ मोहम्मद साबिर हुसैन – मध्यप्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन के पास ईरानी मुहल्ला निवासीमोहम्मद काबिल उर्फ इमरान उर्फ इमरान हुसैन- संजय नगर कॉलोनी, रायसेन, भोपाल मूल का रहने वालाअनवर अली- संजय नगर कॉलोनी, रायसेन, भोपाल मूल का रहने वालाशौकत अली जाफरी- जेल रोड, संजय नगर कॉलोनी, रायसेन, भोपाल मूल का रहने वालामुख्तियार हुसैन- किला रोड, संजय नगर कॉलोनी, रायसेन, भोपाल मूल का रहने वाला

Related posts

 मप्र के मुख्‍यमंत्री श‍िवराज ने कहा कि  मैं मर भी गया तो भाई-बहनों की सेवा के लिए राख से उठकर खड़ा हो जाऊंगा 

NewsFollowUp Team

पशुपालन और डेयरी विकास में युवा उद्यमियों को जोड़ें-श्री कंसोटिया

NewsFollowUp Team

प्रशासन ने बात नहीं सुनी तो टैक्स नहीं भरेंगे व्यापारी

NewsFollowUp Team