भोपाल। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता समारोह से पुर्व फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। जिसमें सामने आई खामियों को दूर किया गया। गौरतलब है कि 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे। वहीं समारोह में पुलिसकर्मियों को पदक से भी नवाजा जायेगा। फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल परेड में डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, कमिश्नर कवींद्र कियावत, एडीजीपी ए सांई मनोहर, कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली भी मौजूद रहे। अफसरों ने परेड सलामी से लेकर पदक वितरण समारोह के बारे में जानकारी भी ली। इस परेड में 8 कंपनियां हिस्सा लेंगी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अबकी बार भी स्कूली बच्चे मुख्य समारोह में शामिल नहीं होंगे और न ही स्कूलों में बच्चों को बुलाया जा सकेगा। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं लोकतंत्र सैनानियों का मुख्य समारोह मे आमंत्रित कर सम्मान करने के स्थान पर उनके घरों में ही सम्मान होगा। भोपाल में 11 स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं 81 से अधिक लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जो स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र संग्राम सैनानियों के घरों में पहुंचकर शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान करेंगे।